न्यूज नालंदा – नोबेल हॉस्पिटल की शुरूआत, इलाज के लिए नहीं जाना होगा महानगर…
राज – 7903735887
बिहारशरीफ राणाबिगहा डीआरसीसी भवन के समीप नोबेल अस्पताल विधिवत उद्घाटन आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद द्वारा किया गया । जबकि इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आईएमए के बिहार प्रेसिडेंट डॉ श्याम नारायण प्रसाद उपस्थित थे ।
इस मौके पर उन्होनें अस्पताल के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि चलो गांव की ओर करो गरीबों की सेवा इसी के तर्ज पर इस अस्पताल की शुरुआत की गयी है । इस अस्पताल में वे सारी सुविधाएं मौजूद हैं जिसके लिए मरीजों को पटना या फिर अन्य शहरों का सहारा लेना पड़ता था । तबियत बिगड़ने या किसी हादसे के शिकार मरीज को पटना या फिर अन्य शहरों में ले जाने में समय के साथ साथ आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है । ऐसे लोगों के लिए यह अस्पताल आने वाले दिनों में वरदान साबित होगा । यहां कम खर्च में सारी सुविधाएं मिल जाएगा ।
अस्पताल के संचालक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ दिनेश प्रसाद ने बताया कि हमारे अस्पताल में आईसीयू और अत्याधुनिक ओटी की सुविधा है । जायेगा। नालंदा तथा आसपास की जरूरत को देखते हुए पटना के बाद नोबेल हॉस्पीटल दूसरी शाखा की शुरुआत बिहारशरीफ में की गयी है । गया। इस अस्पताल में सभी प्रकार के इलाज के अलावे इमरजेंसी, एक्सीडेंटल रोगियों के लिए भी बेहतर व्यवस्था की गयी है।
अस्पताल में न्यूरो, ऑर्थो, सर्जरी सहित अन्य प्रकार के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सुविधा होगी। पटना के कई वरीय चिकित्सक भी इस अस्पताल में अपनी सेवा देंगे। बेहतर नर्सिंग और हॉस्पीटिलटी के साथ अन्य सुविधाएं भी रहेगी। इसके साथ हीं यह भी ख्याल रखा गया है कि रोगियों को इलाज में कम से कम खर्च हो सके। मौके पर आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ जवाहर प्रसाद, डॉ दीनानाथ प्रसाद, डॉ चंदेश्वर प्रसाद, डॉ मनोज कुमार, डॉ जय ज्योति, डॉ, संजीव कुमार ,डॉ विनय कुमार, डॉ ओम प्रकाश, डॉ नगेंद्र कुमार ,डॉ, रवीश कुमार ,डॉ दिग्विजय कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे ।