November 15, 2024

न्यूज नालंदा – नहीं किसी से कम बेटियां, राज्य स्तरीय कराटे में झटके मेडल…

0

नीरज – 7903735887 

जिले की बेटियां किसी से कम नहीं है। सभी क्षेत्रों में वह अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही हैं। इस बार बेटियों ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में कई मेडल झटकर अपने हुनर को लोहा मनवाया।
खंदकपर-देकुलीघाट स्थित वॉरियर मार्शल आर्ट अकादमी के 7 बच्चों ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में 9 मेडल अपने नाम कर लिया। पटना के पाटलिपुत्र स्थित स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में 15-16 जुलाई को बिहार स्टेट कराटे चैम्पियनशिप 2023 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें नालंदा अनुशा रानी ने दो गोल्ड मेडल झटक लिया। इसी तरह रिषभ ने एक गोल्ड पदम जीता। दोनों बच्चों का राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में चयन कर लिया गया।
वहीं, संस्थान की अनमोल शर्मा रजत, अंशिका, अराध्या, राहुल और हर्षवर्द्धन ने कांस्य पदक अपने नाम किया। अंशिका को दो मेडल मिले। आयोजकों ने सभी बच्चों को मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। वॉरियल मार्शल आर्ट अकादमी के मुख्य कोच अदालत कुमार ने बताया कि नेशनल गेम के लिए चयनित हुए बच्चों को वह विशेष प्रशिक्षण देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed