न्यूज नालंदा – चोरी पर नकेल नहीं: अलग-अलग थाना इलाके में रेलकर्मी के घर भीषण चोरी…
राज – 9334160742
जिले में चोरी की घटना पर नकेल कसता नहींदिख रहा है। भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के अंबा गांव में बदमाशों ने ताला तोड़कर रेलकर्मी के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी स्व. रामनंदन सिंह के रेलकर्मी पुत्र प्रिंस कुमार के घर में हुई। कर्मी गुजरात में कार्यरत हैं। उनकी मां आशा देवी घर में ताला लगाकर झारखंड गई थीं। लौटने पर चोरी का पता चला।
महिला 12 लाख के सोने-चांदी के जेवर व अन्य कीमती सामान चोरी होने का आरोप लगा रही हैं। जिसकी अनुमानित कीमत 13 लाख से अधिक बताई जा रही है। ओपी प्रभारी शैलेश कुमार झा ने बताया कि महिला ने केस का अावेदन दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
इसी तरह चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुरडीह गांव में रेलकर्मी के घर लाखों की संपत्ति बदमाशों ने चोरी कर लिया। रेलकर्मी के पिता रघुवंश प्रसाद ने थाना में केस का आवेदन दिया है।
पीड़ित ने आवेदन में बताया है कि उनका पुत्र छत्तीसगढ़ में रेल विभाग में कार्यरत है। पुत्र से मिलने वह छत्तीसगढ़ गए थे। रविवार को लौटने पर चोरी का पता चला। स्टोरवेल तोड़ कर सोने-चांदी के जेवर व अन्य कीमती सामानों की चोरी की गई। जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।