न्यूज नालंदा – चाणक्य निति से प्रमुख-उपप्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज…
राज – 7903735887
बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में प्रमुख व उपप्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को खारिज हो गया। प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक बुलाई गई थी। जिसमें महज चार पंचायत समिति सदस्य भाग लेने पहुंचे। इनमें प्रमुख सुलेखा देवी, उपप्रमुख इंदुबाला व पंचायत समिति सदस्य सोनी देवी व आर्यन राज शामिल थे।
कुल 26 पंचायत समिति सदस्यों में से महज चार के ही पहुंचने पर घंटों इंतजार के बाद बीडीओ अंजन दत्ता ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया।बीडीओ ने बताया कि 6 जनवरी को पंचायत समिति के नौ सदस्य सोनी देवी, आर्यन राज व अन्य ने प्रमुख व उपप्रमुख पर कई आरोप लगाकर संयुक्त आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव लाया था। विशेष बैठक में कोरम से भी कम सदस्यों के पहुंचने पर बैठक खारिज कर दी गई।
अब तीन और साल तक दोनों कुर्सी पर विराजमान रहेगी। कुर्सी बरकरार रहने पर प्रमुख व उपप्रमुख ने कहा कि पहले भी सेवा में तत्पर थी, आगे भी जनता की सेवा में तत्पर रहूंगी।
जीत पर पूर्व मुखिया मनोज कुमार, जीतन चौहान, रंजीत चौहान, रामानंद सागर, मिंटू चौहान, अरविंद कुमार, व्यास सोनू चौहान, सतीश प्रसाद, रवि राज, विद्यानंद प्रसाद, चन्द्रमणि प्रसाद, घनश्याम प्रसाद, प्रदुम्न सहनी, प्रमोद कुमार बधाई दी है।