• November 20, 2025 8:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – घर बनाने में समझौता नहीं, जानें सबसे बेहतर क्यों है प्रिज्म सीमेंट

ByReporter Pranay Raj

Dec 10, 2022

राज – 7903735887 

प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड द्वारा नालंदा के डीलरों के बीच सीमेंट की रीलॉन्चिंग की गयी । इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कंपनी के जोनल हेड गौहर अली ने बताया कि हम लोगों के बीच ऑल वेदर प्रिज्म सीमेंट लेकर आए हैं । हमारा सीमेंट जलरोधक ,सीलन,दरार और जंग रोधक सीमेंट है । इसका इस्तेमाल करने से लोगों को मेंटेनेंस से छुटकारा मिल जाता है । साथ ही साथ आपके घर की सुंदरता को बनाए रखता है । लोग बड़े ही उम्मीद और ख्वाहिशों से घर का निर्माण करवाते हैं । नींव से लेकर घर बनाने तक एक एक चीजों का खयाल रखना पड़ता है । ऐसे में हमारा प्रिज्म सीमेंट उनके भरोसे पर खरा उतरेगा । कीमत का भी खास ख्याल रखा गया है । हम  जिले वासियों के सहयोग से 6 माह के अंदर नंबर वन सीमेंट कंपनी बन कर दिखाएंगे ।

इस मौके पर नालंदा और शेखपुरा के सीएनएफ जपला स्टील एंड सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संचालक नीरज कुमार ने बताया कि प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड मध्य प्रदेश सतना की एक विश्वसनीय सीमेंट कंपनी है । गुणवत्ता के कारण लोगों में इस सीमेंट के प्रति बहुत विश्वास है । मौके पर संजीव उपाध्याय ,विकास सोलंकी ,संजीव कुमार, पवन कुमार सिन्हा, रविचंद्रन अय्यर के अलावे कंपनी के कई लोग मौजूद थे।