न्यूज नालंदा – नीतीश हत्याकांड: बढ़ सकती है गिरफ्तार बदमाशों की संख्या…
राज – 7903735887
बिहार थाना के मुसादपुर निवासी नीतीश हत्याकांड में पुलिस ने अब तक तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घटना में अन्य लोगों की संलिप्ता आई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रेड में जुटी है।
पकड़े गए आरोपियों में सोहसराय के आशा नगर स्थित मदर टेरेसा माइकल स्कूल का संचालक सहोखर निवासी नरेश कुमार के पुत्र दीपक कुमार, शिक्षक नूरसराय के बराह गांव निवासी रामदेव ठाकुर का पुत्र इंद्रजीत कुमार और गार्ड नूरसराय के सुल्तानपुर निवासी गजाधर चौधरी का पुत्र अजीत कुमार शामिल है।
ममेरा भाई मास्टरमाइंड
सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के मुसादपुर निवासी विधुत विभाग की कर्मी उर्मिला देवी ने 16 अक्टूबर को 20 वर्षीय पुत्र नीतीश के अपहरण का केस कराया। बदमाश 20 लाख फिरौती मांग रहे थे। जांच के दौरान तीन बदमाशों को पकड़ा गया। घटना का मास्टरमाइंड मृतक का ममेरा भाई दीपक है।
गिरवी भूमि नहीं लौटाने पर वारदात
2007 में बेटी की शादी में दीपक के पिता ने उर्मिला देवी के पास 4 डिसमील जमीन गिरवी रखी थी। आज की तारीख में उक्त भूमि की कीमत लाखों में है। दीपक भूमि वापसी का दबाव बना रहा था। इसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस को गुमराह का प्रयास
बदमाश ने पुलिस जांच को गुमराह का प्रयास किया। घटना के दिन ही युवक की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया। बचे शव के टुकड़ों को नदी में बहा दिया गया था। पुलिस जांच की दिशा भटकाने के लिए दीपक ने हत्या के बाद अपहरण की बात बता परिवार से फिरौती मांगी।