November 15, 2024

न्यूज नालन्दा- युवती को अगवा कर हत्या मामले में पीडित परिवार से मिले मंत्री श्रवण कुमार, दोषियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलवाई जाएगी सजा

0

सूरज कुमार 7979033561

बिहारशरीफ नगरनिगम के देवीसराय निवासी नंदकिशोर प्रसाद की पुत्री स्व आरती कुमारी विगत कई दिनों से लापता थी तथा दो दिन पूर्व मृतका की हत्या असमाजिक तत्वों के द्वारा कर लाश को कुआं में फेक दिया गया था। गिरफ्तार अपराधियों के निशान देही के आधार पर युवती की लाश को पुलिस के द्वारा बरामद किया गया था। मृतका के परिजनों के निशानदेही पर पांच लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। तथा दो लोगो की गिरफ्तारी भी पुलिस के द्वारा अबतक की गई है। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मृतका के घर पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने पीड़ित परिवार को धैर्य और हिम्मत से काम लेने की बात कही। इस घटना को सरकार ने गंभीरता पूर्वक लिया है। दोषी कोई भी हो बचेगा नहीं पाताल से भी खोज कर सरकार दोषियों को सजा दिलवाने का काम करेगी। बिहार में कानून का राज कायम है जल्द ही और बचे तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द हो जायेगी। श्रवण कुमार के द्वारा नालन्दा के पुलिस अधीक्षक को स्पेशल टीम गठित करनें का निर्देश दिया है! इस मामले की जल्द सुनवाई की जायेगी ताकि अपराधियों को सबक मिलें मृतका के परिजनों को ढाढस बंधाया और मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना ईश्वर से की। इस अवसर पर जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, युवा जदयू लोकसभा प्रभारी धनंजय देव, युगल किशोर मुखिया, जदयू नेता आकाश कु काजल,सुरेन्द्र कुशवाहा, बब्लू कुमार, अविनाश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, राम प्रवेश कुशवाहा, आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed