राज – 9334160742
नालंदा – चार की मौत: कचरे में मिली नवजात की लाश…
सारे थाना क्षेत्र के कुंभरी नदी में डूबकर गुरुवार को बच्चे की मौत हो गई। मृतक बजराचक गांव निवासी पोचा मांझी का 11 वर्षीय पुत्र भोला मांझी हैं। परिवार ने बताया कि बच्चे के माता-पिता नदी पार कर मजदूरी करने गए थे। पीछे से बच्चा भी नदी पार करने लगा। उसी दौरान डूबकर उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
कचरे मेंं मिला नवजात का शव
पावापुरी थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर पुरी गांव के समीप डस्टबीन से 5 माह के नवजात का शव बरामद किया। थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
युवक फंदे पर झूला
कतरीसराय थाना अंतर्गत नकटीसराय गांव में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक 25 वर्षीय दीपक कुमार है। परिवार ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद युवक अपने कमरे में सोने चला गया। गुरुवार की सुबह उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा तोड़ने पर अंदर फंदे पर युवक की लाश मिली। परिवार खुदकुशी के कारणों की जानकारी से इंकार कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
नदी में डूबकर युवक की मौत
हिलसा थाना क्षेत्र के कलियाचक-सरितापुर गांव में नोनाई नदी में डूबकर युवक की मौत हो गई। मृतक बालो मांझी के 35 वर्षीय पुत्र कारू मांझी हैं। परिवार ने बताया कि युवक सुबह में घर से शौच के लिए निकला था। उसकी दौरान घटना हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

