November 15, 2024

न्यूज नालंदा – एपिक कार्ड मिलने पर नव मतदाताओं ने कहा -लोकतंत्र सर्वोपरि….

0

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ के आईएमए हॉल में 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के वीडियो संदेश को भी प्रसारित किया गया।

इस समारोह में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के 18 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सम्मानित किया।स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में दिव्यांग लोगों के बीच व्यापक जागरूकता फैलाने के लिए जिला स्वीप आइकन (दिव्यांग) डॉक्टर सुदर्शन कुमार, पीडब्ल्यूडी अध्यक्ष हरिदेव प्रसाद एवं पारा एथलीट कुंदन कुमार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर एवं अनुमंडल पदाधिकारी बिहाशरीफ को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया के सफलतापूर्वक निष्पादन को लेकर विभिन्न कोषांगों के उपस्थित प्रभारी पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता आशुतोष कुमार, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवींद्र कुमार को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

निर्वाचन प्रक्रिया में बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित जिला निर्वाचन शाखा के सभी लिपिक /कर्मी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को भी प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।इस अवसर पर पहली बार निर्वाचक सूची में शामिल होने वाली महिला मतदाताओं के बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ईपिक का वितरण भी किया गया।अपने संबोधन से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित लोगों को लोकतंत्र के प्रति आस्था एवं कर्तव्य का संकल्प दिलाया गया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक मतदाता के संदेश के साथ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ई-ईपिक के माध्यम से डिजिटल वोटर कार्ड की शुरुआत की गई है। कोई भी मतदाता अपना डिजिटल वोटर आई कार्ड डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी युवाओं से विशेष रुप से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपना नाम निर्वाचक सूची में अवश्य रूप से शामिल करें तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ- राजगीर सहित विभिन्न मतदान केंद्रों के बीएलओ, युवा मतदाता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed