• November 20, 2025 5:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा – 12 थानों में नए थानेदार तैनात, जानें कहां किसकी हुई तैनाती…

ByReporter Pranay Raj

Sep 16, 2025

राज – 9334160742 

एसपी भारत सोनी ने 12 थानों में नए थानेदारों की तैनाती की है। जिले में 5 सालों से तैनात अधिकारियों का तबादला होने से थानेदारों की कुर्सियां खाली हो गई थीं। पटना से तबादला होकर आए कुछ पदाधिकारियों को थाने की कमान दी गई है।
पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर अजित कुमार को परवलपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह एकंगरसराय इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार को गिरियक थाना की कमान मिली है। अभियोजन कोषांग शाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार को एकंगरसराय सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है। पुलिस केंद्र के दारोगा अनिरूद्ध कुमार शर्मा को मानपुर थानाध्यक्ष, प्रमोद कुमार को नालंदा थानाध्यक्ष, सोहसराय में तैनात चंद्रशेखर कुमार को तेलमर थानाध्यक्ष बनाया गया है।
पुलिस केंद्र के अनिल कुमार सिंह को सारे थानाध्यक्ष, अजीत कुमार टिंकू को तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष, ललित विजय को रहुई थानाध्यक्ष, अरविंद कुमार को नूरसराय थानाध्यक्ष, अरुण कुमार को छबिलापुर थानाध्यक्ष, छबिलापुर थानेदार मुरली मनोहर आजाद को सिलाव थाना की कमान दी गई है। वहीं, पुलिस केंद्र के राजेश कुमार पांडेय को चेरो ओपी प्रभारी बनाया गया है। सारे थानाध्यक्ष को लहेरी थाना में तैनात किया गया है।