न्यूज नालंदा – जन कल्याण कार्यक्रम के साथ इनरव्हील क्लब क्लब का नए सत्र की हुई शुरूआत ….
राज – 7903735887
जंक फूड व तैलीय खाद्य पदार्थों से बच्चों को दूर रखें। यह स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदेह है। बिहारशरीफ डैफोडिल स्कूल में शुक्रवार को हेल्थी डायट के फायदे विषय पर सेमिनार में सीनियर न्यूरोथेरेपिस्ट चिन्मय कुमार देव ने बच्चों को ज्यादा पानी का सेवन करने व जंक फूड से दूरी बनाए रखने की बात कही। कहा अच्छी डायट लेने से आप कई रोगों से बच सकते हैं।
एक जुलाई को इस क्लब का नया सत्र शुरू होता है। नए सत्र में इनरव्हील की अध्यक्ष संजना जोसेफ तो सचिव रूबी सिन्हा बनीं। कायक्रम में बच्चों को पौधे भी बांटे गए। अध्यक्ष संजना ने सबसे पहले डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को बधाई दी। साथ ही कहा कि इस साल यह क्लब बी बेयर (सुरक्षित रहें, सावधान रहें, स्वस्थ्य रहें) थीम पर काम करेगा।
जनकल्याण के हित में हर तरह के काम किए जाएंगे। कार्यक्रम में निर्देशक डॉ. रविचंद्र कुमार, नीरजा कुमारी, मीरा कुमारी, मंजू प्रकाश, रश्मि दास, रश्मि रानी, शोभा रानी, अमिता रानी, डॉ. ममता कौशांबी, डॉ. हेना समाएम, शिवानी नंदिनी, मधु कंचन, सुधा गुप्ता, किरण, अंजू प्रकाश, पूनम कुमारी, नीतू कुमारी व अन्य मौजूद थीं।