न्यूज नालंदा – फ्रॉड का नया फंडा: सीमेंट दुकानदार को लगाया 93 हजार का चूना…
राज – 7903735887
कतरीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार इलाके के सीमेंट दुकानदार से सक्रिय साइबर फ्रॉडों ने शुक्रवार को 93,724 रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित रंजीत वर्मा ने घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई।
दुकानदार ने बताया कि मोबाइल नंबर 8482822475 से किसी ने कॉल कर कहा कि 50 बैग सीमेंट सोरहीपुर स्कूल के पास भेज दें। वहीं पेंमेंट कर दूंगा। सीमेंट भेजने पर वहां कोई नहीं मिला। इस कारण सीमेंट लोड ठेला लौट आया।
कुछ मिनट बाद उसी नंबर से कॉल कर पेमेंट करने के लिए फोन पे नंबर मांगा गया। नंबर देने के बाद फ्रॉड ने बार कोड भेज स्कैन कर एक रुपया जमा करने को कहा। व्यवसायी पुत्र आशीष कुमार ने स्कैन कर एक रुपया जमा कर दिया। कुछ सेकेंड बाद व्यवायी के खाते से 93724 रुपए की निकासी कर ली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।