• Sun. May 11th, 2025

    Har Khabar Har Samay

    न्यूज नालंदा – रामानुजन कॉन्सेप्ट स्कूल की नई उड़ान: नाला रोड भीटू मॉल के पीछे दूसरी शाखा का सांसद ने किया शुभारंभ

    Byprn raj

    May 8, 2025

    राज – 9334160742 

    शहर के नाला रोड भीटू मॉल के पीछे गली नंबर 9 में रामानुजन कॉन्सेप्ट स्कूल की दूसरी शाखा का उद्घाटन गुरुवार को सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा किया गया।

    सांसद कौशलेंद्र कुमार ने संस्थान की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए कहा, “रामानुजन कॉन्सेप्ट स्कूल जैसे संस्थानों की स्थापना से शैक्षणिक माहौल को नई दिशा मिलती है। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थानों की आज अत्यंत आवश्यकता है। यह गर्व की बात है कि इस स्कूल के छात्र हर वर्ष नवोदय, सिमुलतला, सैनिक स्कूल जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित हो रहे हैं।”

    रामानुजन कॉन्सेप्ट स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि यह संस्थान सीबीएसई पद्धति पर आधारित है और यहां प्री कक्षा से आठवीं तक के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। स्कूल का मुख्य उद्देश्य है छात्रों को ऐसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश दिलाना जैसे नवोदय विद्यालय, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, नेतारहाट, आर.के. मिशन, बनस्थली विद्यापीठ तथा गुरुकुल कुरुक्षेत्र। 2025 की प्रवेश परीक्षाओं में स्कूल के कुल 6 बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय, 4 बच्चों का सिमुलतला और 5 बच्चों का चयन गुरुकुल कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के लिए हुआ है, जो इस संस्थान की गुणवत्ता और शिक्षकों के समर्पण को दर्शाता है।

    इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर प्रियंका कुमारी ने बताया कि यहां नामांकन निशुल्क किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सकें। साथ ही, विद्यालय में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है, जहां प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा बच्चों की देखभाल और मार्गदर्शन सुनिश्चित किया जाता है।रामानुजन कॉन्सेप्ट स्कूल का यह नया परिसर न सिर्फ छात्रों को आधुनिक शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराएगा, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करेगा।

    समारोह में समाजसेवी अनिरुद्ध कुमार, मनीष कुमार, मुन्ना कुमार, वीरेश कुमार, विजय कुमार, मणिकांत कुमार, अमित कुमार, अमित कुमार रिक्की समेत कई लोग मौजूद थे ।