न्यूज नालंदा – न्यूरो पल्स हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ, जानें किन जटिल रोगों का होगा इलाज ….
राज- 7903735887
वसंत पंचमी के मौके पर बिहार शरीफ के एनएच 20 पर पीलर संख्या 57 देवीसराय के समीप न्यूरो प्लस हॉस्पिटल सह न्यूरो एवं ट्रामा सेंटर का शुभारंभ किया गया। अस्पताल का उद्घाटन नगर विधायक डॉक्टर सुनील कुमार द्वारा किया गया इस मौके पर उन्होंने कहा कि न्यूरो से संबंधित रोगों के इलाज के लिए लोगों को पटना या फिर अन्य शहरों का सहारा लेना पड़ता था । जिससे जिलेवासियों को आर्थिक के साथ-साथ मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था । इस अस्पताल के शुभारंभ होने से लोगों को न्यूरो रोग से संबंधित सभी प्रकार के इलाज संभव हो सकेगा। इस मौके पर क्लीनिक के संचालक डॉ राजीव कुमार रंजन ने बताया कि हमारे यहां सर्जरी के साथ-साथ ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था है । जिसमें सड़क हादसे में जख्मी लोगों की जान बचायी जा सकती है। इसके साथ-साथ लकवा के मरीज , बच्चे के सिर बड़ा होना ,गर्दन दर्द, सर दर्द, कमर दर्द समेत अन्य प्रकार की सभी रोगों का इलाज किया जाएगा । मौके पर धर्मेंद्र कुशवाहा, शिवनंदन प्रसाद, सुनील कुमार ,इंद्रजीत कुशवाहा, पवन कुमार, दिनेश कुमार कुशवाहा नवीन कुमार ,सन्नी कुशवाहा के अलावे कई लोग मौजूद थे ।