• November 20, 2025 6:45 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मामी के साथ भांजा भी हुआ गिरफ्तार, जानें मामला

ByReporter Pranay Raj

Jun 22, 2023

राज – 7903735887 

चंडी थाना पुलिस ने गुरुवार को गूंजरचक गांव में छापेमारी कर 16 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ मामी-भांजा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला धंधेबाज भूषण पासवान की पत्नी पार्वती देवी और उसका भांजा नगरनौसा के बदल बिगहा निवासी सतीश कुमार है।
प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। शराब को बालू ढेर में छिपाया गया था।