• November 20, 2025 7:37 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भतीजे ने चाचा को पटक कर पिला दिया जहर, जानें कारण….

ByReporter Pranay Raj

May 21, 2022

सूरज – 7903735887 

हरनौत प्रखण्ड के गोकुलपुर ओपी के वसिनियावां गांव में संपत्ति विवाद में भतीजा ने चाचा को जबरन पटक कर जहर पिला दिया । जिससे इलाज के दौरान चाचा की मौत हो गयी । मृतक स्व.नथून रविदास का 45 वर्षिय पुत्र मनोरंजन रविदास है । मृतक की पत्नी फेंकनी देवी गोतिया के परिवार पर हत्या का आरोप लगा रही हैं। उन्होनें बताया कि तीन साल पूर्व ही गोतिया से जमीन, मकान का बंटवारा हो चुका है । पर वे लोग न तो जमीन पर न ही मकान पर से कब्जा हटा रहे हैं। कई बार पंचायती भी हुआ पर इसका कोई असर इनलोगों पर नहीं हुआ । शुक्रवार को मृतक अपने परिवार के साथ सोया हुआ था । इसी बीच भतीजा अपने सहयोगियों के साथ घर पर धावा बोलकर परिवार के साथ मारपीट करते पत्नी के सामने पति को जहर दे दिया । इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । गोकुलपुर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि परिजन जहर देकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा । पत्नी द्वारा दिए गए आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है ।