• November 20, 2025 5:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – क्राइम मीटिंग: लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, जान लें एसपी का फरमान…

ByReporter Pranay Raj

Jun 15, 2025

राज – 9334160742 

एसपी भारत सोनी ने रविवार को हरदेव भवन में क्राइम मीटिंग आयोजित किया। गोष्ठी में सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष शामिल थे। वरीय अधिकारी ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। आसन्न विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस को ज्यादा सतर्क रहना है। किसी भी स्थान पर माहौल बिगड़ने न पाए, इसके लिए छोटी से छोटी घटनाओं पर भी त्वरित कार्रवाई हो।

थाना में आने वाले फारयादियों से मित्रवत व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों पर संजीदगी से कार्रवाई होनी चाहिए। ससमय केस की जांच पूरी कर अपराधियों को सजा दिलाई जाए। जीराे टॉलरेंस की नीति पर काम होना चाहिए।

सूचना संकलन के लिए चौकीदारों और स्थानीय लोगों के संपर्क में रहें। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और जरूरत पड़ने पर कठोर कार्रवाई करें। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कुख्यात आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) की कार्रवाई की जा रही है।

ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर दूसरे जिले की जेलों में शिफ्ट भी किया जा रहा है। ताकि वे किसी तरह की गड़बड़ी न फैला सकें। अवैध शराब और बालू कारोबारियों पर निगरानी रखी जाए। साथ ही जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष बनाएं।

घनी आबादी वाले क्षेत्रों में समय-समय पर पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए। ताकि अपराधियों में पुलिस का भय बना रहे। हाइवे पेट्रोलिंग और रात्रि गश्ती की नियमित समीक्षा थानाध्यक्ष स्वयं करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि थाने पर पहुंचने वाला हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करे और उसे समय पर न्याय मिले।पुलिस की कार्यशैली में पारदर्शिता और संवेदनशीलता होनी चाहिए। ताकि आम जनता का पुलिस पर विश्वास कायम रहे। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह, चंद्रभानु संजय कुमार,थानाध्यक्ष राजमणि ,सम्राट दीपक रंजीत कुमार रजक, जितेंद्र राम ,अभिजीत कुमार ,अमरदीप कुमार ,सकेंद्र बिंद कुणाल कुमार सिंह, ऋतू रंजन , चंदन कुमार पवन कुमार पंकज अखिलेश झा व अन्य मौजूद थे।