• November 20, 2025 6:28 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने चौथी बार कराया नामांकन, जाने क्या कहा…

ByReporter Pranay Raj

May 7, 2024

राज – 7903735887 

लोकसभा चुनाव को लेकर महासमर शुरू हो गया है। नामांकन के पहले दिन 14 लोगों ने जिला निर्वाचन शाखा से एनआर रसीद कटवाया। हालांकि, पहले दिन मंगलवार को एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार व निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। कौशलेंद्र कुमार ने डीएम शशांक शुंभकर के समक्ष चार सेट में नामांकन का पर्चा जमा किया। नामांकन के समय के उनके साथ एनडीए घटक दलों के कई नेता भी थे। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि विकास ही उनका मुद्दा है। विपक्ष के बहकावे में न आकर लोग विकास के नाम पर मतदान करें। आज संविधान पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। विपक्ष बेवजह इसे तूल दे रहा है। नामांकन का पर्चा दाखिल कर जैसे ही वे कलेक्ट्रेट से बाहर निकले, उनके समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। कौशलेंद्र कुमार ने नालंदा संसदीय क्षेत्र से जदयू की ओर से चौथी बार नामांकन किया है।