December 22, 2024

न्यूज नालंदा : अच्छी पहल : एनसीसी कैडेट्सों किया पौधारोपण…

0

राज – 9334160742 

बिहारशरीफ के एनसीसी 38 बटालियन परिसर में किसान कॉलेज के कैडेट्स द्वारा पौधारोपण किया गया । इस मौके पर कर्नल राजेश बहरी ने कहा कि हम लोग अपनी भौतिक सुखों के कारण पेड़ पौधे और वनों को नष्ट कर दिए हैं । फिर पौधे नहीं रहने के कारण ग्लोबल वार्मिंग से आज जिस तरह से पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है आने वाले दोनों में यह और भयानक रूप ले लेगा । आज बड़े-बड़े शहरों में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोग सड़क पर निकलने नहीं चाहते हैं । आज छोटे-छोटे शहरों की हालत ऐसी हो गई है जहां की हवा जहरीली हो गई है । इसलिए हमें चाहिए कि किसी भी समारोह के मौके कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए । पेड़ पौधों के अपने पुत्र के समान माननी चाहिए और उनकी रक्षा करनी चाहिए आने वाले दिनों में वही हमें तेज धूप और बढ़ते प्रदूषण से बचा सकता है।

मौके पर कैप्टन संजय कुमार, सूबेदार नितिन साहब, रूपेश गुरुंग, कैडेट्स आनंद राज, सत्यम राज, किरण कुमारी व अन्य मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed