न्यूज नालंदा – एनसीसी कैडेटों ने विपीन रावत को दी श्रद्धांजलि ….
सौरभ – 7903735887
देश के प्रथम रक्षा प्रमुख सह पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल विपीन रावत समेत 11 भारतीय जवानों की बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत से लोग मर्माहत हैं। इसमें 13 लोगों की मौत् हुई है। बिहारशरीफ के सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज परिसर में गुरुवार को शोक सभा कर इन जवानों को एनसीसी बटालियन के सिपाहियों ने श्रद्धांजलि दी। एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. शशिकांत कुमार टोनी ने कहा कि उनका एनसीसी से खास लगाव था। उन्होंने देशसेवा को हमेशा ऊपर रखा। वे अन्य जवानों के लिए एक प्रेरणास्रोत थे। मौके पर प्राचार्य डॉ. महेश प्रसाद सिंह, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार, सूबेदार भरत गुरुंग, हवलदार विशाल दाना, राजेश कुमार, प्रकाश, सुरेंद्र प्रसाद, भोला प्रसाद, कैडेट बलवीर कुमार, गोपाल सिंह, अमरजीत कुमार, संदीप कुमार, सागर चौधरी, वरुण कुमार, शिवदयाल मधुकर, सुमित कुमार व अन्य मौजूद थे। उनके चित्र के पास कैंडल जलाकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।