न्यूज नालंदा – एनसीसी कैडेट्स को मिली अहम जिम्मेवारी…
राज – 9334160742
पोलिया मुक्त अभियान की सफलता में एनसीसी कैड्टस को अहम जिम्मेवारी दी गई है। 17 नवंबर से शुरू हो रहे इस अभियान में कैडेट्स टीकाकरण केंद्रों पर तैनात रहकर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाने का कार्य करेंगे।
शनिवार को सदर अस्पताल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैडेट्स को उनकी जिम्मेवारियों की जानकारी दी गई। इस मौके पर किसान कॉलेज के एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. संजय कुमार, पीआई सुंदर गुरुंग की विशेष उपस्थिति रहीं।
कार्यक्रम में आनंद राज, निवेश कुमार और कैडेट सत्यम कुमार सहित अन्य कैडेट्स भी मौजूद रहे। पोलियो उन्मूलन की इस महत्वपूर्ण मुहिम में एनसीसी कैडेट्स की भागीदारी से अभियान को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।