• November 20, 2025 5:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नवादा के छात्र को नालंदा में मिली शिक्षा तो बना टॉपर …..

ByReporter Pranay Raj

Mar 27, 2025

राज – 9334160742 

लव कुमार ने इंटर परीक्षा के कला संकाय में 89.2 फीसदी अंक हासिल कर दो जिलों का मान बढ़ा दिया है। वह नवादा जिले का सेकेंड टॉपर है। लव नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के थाली बाजार निवासी किसान अलखदेव प्रसाद का पुत्र है। उसने बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट स्थित स्टूडेंट पॉइंट में पढ़ाई कर यह सफलता हासिल की है।उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षक विशाल सर को दिया है।
शिक्षक और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि परमेश्वर महतो ने टैब, मेडल और पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया। विशाल सर ने बताया कि यहां इंटर आर्ट्स के साथ अंग्रेजी विषय की पढ़ाई कराई जाती है। उनके संस्थान से करीब 100 छात्रों ने परीक्षा दी थी। शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। लव ने कहा कि बेहतर शिक्षकों के मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से अच्छा परिणाम मिला है। मौके पर सूर्यमणि, नागमणि आदि मौजूद थे।