• November 20, 2025 5:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नौलखा मंदिर लूट का खुलासा: मुख्य पुजारी का परिवार निकला लुटेरा…

ByReporter Pranay Raj

May 20, 2025

राज – 9334160742 

एसआईटी ने राजगीर के नौलख मंदिर में हुई लूट का छह घंटे के अंदर खुलासा कर लिया। खुलासा हैरान करने वाला है। मुख्य पुजारी का परिवार ही लुटेरा निकला। टीम ने पुजारी के पुत्र-भतीजा, श्वेतांबर धर्मशाला के सहायक सुपरवाइजर समेत पांच को गिरफ्तार किया है।
एसपी भारत सोनी ने बताया कि नौलखा मंदिर के श्वेतांबर धर्मशाला में 19 मई की रात गार्ड को जख्मी कर तीन दान पेटियों से लाखों की नगदी लूट ली गई थी। घटना के खुलासा के लिए उन्होंने एसआईटी का गठन किया था। टीम ने तकनीक व फुटेज के आधार पर महज छह घंटे में खुलासा कर लिया।

पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी गई नगदी बरामद कर लिया गया। बरामद नगदी 8,05,090 रुपए हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी का परिवार लूट का मा गिरफ्तार अभियुक्तों में विनीत कुमार (पुजारी का बेटा), परमीत तिवारी (पुजारी का भतीजा), बच्चन कुमार (श्वेतांबर धर्मशाला का सहायक सुपरवाइजर) कन्हैया कुमार और हीरा कुमार शामिल हैं।

टीम ने अपराधियों के पास से लूटी गई पूरी राशि के अलावा एक देसी पिस्तौल, पॉइंट 315 का दो जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का 11 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त टीवीएस मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल किया गया लोहे का चाकू भी बरामद किया है।

स्पीडी ट्रायल से मिलेगी सजा

वरीय अधिकारी ने बताया कि आरोपितों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी। पुलिस एक माह में आरोप-पत्र समर्पित कर देगी। जख्मी गार्ड पटना के रूबन क्लिनिक में इलाजरत हैं। घटना के बाद उनकी जान बचाने के लिए पुलिस स्कॉर्ट कर उन्हें पटना ले जाकर भर्ती कराई। अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

श्रद्धालुओं के दान पर थी नजर

एसपी ने बताया कि पुजारी का परिवार व सहा. सुपरवाइजर को पता था कि नियत समय पर दान पेटी खोलने पर उससे लाखों की रकम निकलती है। जिससे उनमें लालच आ गया। तीनों ने अपने सहयोगियों की मदद से लूट को अंजाम दिया।