न्यूज नालंदा – मुहर्रम: कैंडल से जगमग बेल्जियम ग्लास से सजा नौबतखाना बना आकर्षण का केंद्र….
राज – 7903735887
मुहर्रम के दूसरे दिन शहर के भुसटटा मोहल्ले से गुरुवार की अल सुबह जगमग रौशनी के बीच नौबतखाना निकाला गया। जो शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। नौबतखाना में लगे बेल्जियम ग्लास के बीच कैंडल की रोशनी के साथ अखाड़ा के लोग नौबतखाना लेकर सड़क पर निकले। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इस दौरान जिला प्रशासन के सभी शर्तों को पालन किया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में इलाके में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। अखाड़ा में शामिल युवक तरह-तरह के करतब दिखाते हुए लोगों का मन मोह रहे थे। इलाका इमाम हुसैन से गूंज रहा था।
मुहर्रम महीना इस्लामी कैलेन्डर के मुताबिक साल का पहला महीना होता है। इस महीने में इमाम हुसैन की शहादत को याद किया जाता है। जिसमें लोग इस्लामी परंपरा साथ ताजिया, सिपल बनाते हैं। जुलूस के साथ हसन हुसैन एवं क़र्बला में शहीद लोगों को याद करते हैं।