• November 20, 2025 5:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – संसद में गूंजा नालंदा की बेटी का मामला, सांसद ने कहा-प्रधानमंत्री करें बेटी की प्राण रक्षा…

ByReporter Pranay Raj

Feb 4, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) 

नालंदा की बेटी “साध्वी पद्मावती” की प्राण रक्षा के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार चिंतित है। साध्वी गंगा की अविरता के लिए 54 दिनों से हरिद्वार के मातृ सदन में आमरण अनशन पर बैठी है। नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने मंगलवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान साध्वी के समर्थन और उसकी प्राण रक्षा के लिए जोरदार तरीके से केंद्र सरकार के समक्ष अपनी बात रखी।
क्या कहा सांसद ने
सांसद ने कहा- मैं, बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री माननीय श्री संजय झा के साथ हरिद्वार जाकर जाकर साध्वी पद्मावती से मिला। बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लिखे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र भी उन्हें सौंपा। जिसमें साध्वी पद्मावती की बिगड़ते सेहत एवं गंगा की अविरलता एवं निर्मलता हेतु पद्मावती के मांगों को मान लेने एवं बिगड़ते सेहत को देखते हुए आमरण अनशन तुड़वाने का जिक्र था। सांसद श्री कुमार ने कहा मात्र 23 वर्ष की नालंदा की बेटी साध्वी मानव जीवन के दूरदर्शी सोच हेतु आमरण अनशन पर बैठी है।
कई दे चुके शहदत
इस तरह के आंदोलन में स्वामी निगमानंद सरस्वती, बाबा नागनाथ, स्वामी ज्ञानस्वरूप आनंद, स्वामी गोखले नंद, प्रो. जीडी अग्रवाल ने आमरण अनशन करते हुए मानव जीवन हेतु अपनी शहादत दे चुके है।
सरकार जल्द मान ले साध्वी की मांग
सासंद ने सरकार से मांग की है कि साध्वी पद्मावती की जायज मांग को जल्द से जल्द मान ली जाए और माननीय प्रधानमंत्री इसमें स्वयं हस्तक्षेप करें। क्योंकि मैंने उनकी बिगड़ती सेहत को देखा है। बाल अवस्था से संन्यास धारण कर चुकी नालंदा की बेटी के प्राण की चिंता बिहार की जनता के साथ सरकार को है।