• November 20, 2025 5:48 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – यूपी सीएम योगी को गोली मारने की धमकी देने वाला नालंदा पुलिस का जवान गिरफ़्तार ….

ByReporter Pranay Raj

May 4, 2020
क्राइम रिपोर्टर – 7079013889 
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी देने के आरोपी नालंदा पुलिस के जवान को दीपनगर थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार जवान यूपी के गाजीपुर जिला के दिलदार नगर थाना क्षेत्र के रकसदा गांव निवासी तनवीर हैं | वह वर्त्तमान में  राजगीर थाना के फोरेस्ट गेस्ट में तैनात है। सिपाही ने 24 अप्रैल को अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट कर, यूपी सीएम को सार्वजनिक रूप से गोली मारने की धमकी दी थी।  यूपी के दिलदार नगर थाना की पुलिस आरोपी को दीपनगर से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
उत्तर प्रदेश के दिलदार नगर थाना में धनंजय सूर्यवंशी, विशाल पांडेय समेत अन्य लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें तनवीर नामक युवक अपने फेसबुक वॉल पर यूपी के सीएम को गोली मारने की धमकी आरक्षी ने सीएम को धमकी दी थी। जिसके बाद यूपी पुलिस जांच में जुट गई। जांचोपरांत खुलासा हुआ कि धमकी देने वाला आरोपी नालंदा में आरक्षी के पद पर तैनात है। जिसके बाद यूपी पुलिस टीम नालंदा पहुंचकर कार्रवाई की।