November 15, 2024

न्यूज नालंदा – नालंदा नाट्य संघ: शिव द्वारा कामदेव के भस्म का मंचन मन मोहा…

0

राज – 9334160742 

बिहारशरीफ शहर के डाक बंगला मोड़ पर स्थित नालंदा नाट्य संघ के कलाकार नाटक कला को बचाने की मुहिम में जुटे हैं। नवरात्रि के मौके पर कालाकारों ने धार्मिक नाटक का मंचन किया। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। उद्घाटन समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा द्वारा किया गया।
इस मौके पर उन्होंने नालंदा नाट्य संघ के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आज के परिवेश में नाट्य कला विलुप्त होती जा रही है। इस विलुप्त हो रही नाट्य परंपरा को पिछले 69 साल से संघ के कलाकार पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं। जो काबिले तारीफ है ।

नाटक की शुरुआत भगवान शिव के द्वारा कामदेव को भस्म कर किया गया। नाटक के माध्यम से बताया गया कि भगवान भोलेनाथ की तपस्या को कामदेव ने भंग किया था, जिसके बाद भगवान शिव ने अपनी तीसरी आंख खोल कर कामदेव को भस्म कर दिया।

संघ के अध्यक्ष रजनीश कुमार दास ने बताया कि 1955 से नालंदा नाट्य संघ के कलाकारों की ओर से एक से बढ़कर एक सामाजिक परिवेश पर नाटक के माध्यम से समाज की कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संघ के कलाकारों ने अब तक सैकड़ों नाटकों का मंचन किया है।

संघ के कलाकार प्राचीन परंपराओं को सहेजने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। नाटक एक शक्तिशाली माध्यम है, जिसका उपयोग समाज को जागरूक करने के लिए किया जा सकता है। इस मौके पर संघ के सचिव अनिल कुमार, गुड्डू, संजय कुमार डिस्को, पृथ्वी नाथ, चितरंजन कुमार, राजेश कुमार पप्पू, सुधीर कुमार, अमित कुमार पप्पू, ऋषिकेश कुमार ने नाट्य के सफल संचालन में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed