November 15, 2024

न्यूज नालंदा – साइबर फ्रॉडों का गढ़ बन रहा नालंदा, गिरफ्तार बदमाश का चौंकाने वाला खुलासा….

0

राज – 7903735887 

साइबर क्राइम का गढ़ बन रहे नालंदा के एक आरोपी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया। 4 अगस्त को पत्रकार नगर थाना के दारोगा  अविनाश कुमार द्वारा विशेष छापेमारी के क्रम में एक स्कूटी सवार युवक को संदेह के आधार पर रोका गया। हालांकि, वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसके बाद उसे खदेड़कर पकड़ा गया।

इस दौरान पुलिस को उसके बैग से ढाई लाख रुपए नकदी मिला। रकम का स्रोत पूछने पर उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर विकास चौधरी ने बताया कि वह नालंदा जिले के तेलमर ओपी के सोराडीह गांव निवासी पेशेवर साइबर गिरोह का सक्रिय सदस्य है।
साइबर अपराधी विकाश के पीठ पर लटके बैग से पुलिस ने ढाई लाख कैश, 6 विभिन्न बैंक के एटीएम कार्ड, 9 अलग-अलग पासबुक, 1 स्कूटी व 1 मोबाईल बरामद हुआ।

दारोगा अविनाश कुमार  की माने तो पकड़ में आया साइबर आपराधिक लोगों को अपनी बातों के जाल में फंसा ठगी करता था। पुलिस को विकाश चौधरी के खाते से 64 लाख के ट्रांजेक्शन होने का हाल के दिनों में पता चला है। अब पुलिस उसकी जांच कर रही है।

गिरफ्तार विकाश ने पुलिस के सामने कई राज उगले हैं। वह पटना के कुम्हरार में किराये के मकान में रह कर साइबर अपराध की घटनाओ को अंजाम दिया करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed