• November 20, 2025 7:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हेल्थ क्लब के समीप नालंदा हार्ट केयर सेंटर की हुई शुरुआत , जानें सुविधा 

ByReporter Pranay Raj

Mar 30, 2023

सूरज- 7903735887 

हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को अब पटना या अन्य शहरों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा । गुरुवार को बिहारशरीफ के डाक बंगला मोहल्ला स्थित हेल्थ क्लब के समीप नालंदा हार्ट केयर सेंटर की शुरुआत की गई । क्लीनिक का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीबी भारती द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने क्लिनिक के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि हृदय रोग से संबंधित मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं यहां उपलब्ध होगा । जिससे हार्ट रोग से ग्रसित मरीजों को अन्य शहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्लिनिक के संचालक डॉ शशि रंजन ने बताया कि हमारे यहां आईसीयू, इक्को, ईसीजी टीएमटी जांच ,कैथ लैब समेत अन्य सुविधाएं एक ही छत के नीचे मरीजों को मिलेगा |  जिससे उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे मरीजों को आर्थिक व मानसिक परेशानी से भी बचेंगे । उद्घाटन के मौके पर डॉ मिथिलेश प्रसाद, डॉ सुजीत कुमार, डॉ राजीव कुमार ,डॉ ज्योति, समाजसेवी दानिश मल्लिक , प्रभात कुमार, श्रवण कुमार ,संजय कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार, संतोष कुमार के अलावा कई लोग मौजूद थे ।