November 15, 2024

न्यूज नालंदा -सदर अस्पताल को मॉडल बनाने के लिए आर्किटेक की टीम पहुँची नालंदा, जाने क्या क्या होगा बदलाव 

0

राज की रिपोर्ट -9334160742 

माॅडल जिला घोषित होने के बाद आधारभुत संरचनाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है। जमीन मापी के लिए बीएमएसआईसीएल के अर्किटेक की टीम सदर अस्पताल पहुँची और सिविल सर्जन से बात-चीत की। इसके बाद सदर अस्पताल के वर्तमान संरचनाओं एवं व्यवस्था को देखा और कुछ तस्वीरें ली। इसके अलावे खाली जमीन की मापी की। वर्तमान में दी जा रही चिकित्सीय सुविधा में बाधा न हो इसके लिए नए संरचनाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिए भूमी मापी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

सीएस डा. राम सिंह ने कहा कि मॉडल जिला के दिए विभागीय मानक के अनुरूप सुविधा एवं संरचनाओं को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। वर्तमान में दी जाने वाली सुविधा व्यवस्थित नहीं रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है। निबंधन कराने के बाद कहां ईलाज होगा इसको खेजने में जहां-तहां भटकते रहते हैं। लेकिन मॉडल जिला के तहत काम होने के बाद इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। दी जाने वाली सभी सुविधाएं सेंटरलाईज होगा ताकि सभी विभाग का ओपीडी और इमरजेंसी एक कैम्पस में हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed