• November 20, 2025 7:27 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एनएबीएच प्रमाणित नालंदा हड्‌डी एवं रीढ़ सेंटर को मिली क्यूसीआई से मान्यता ….

ByReporter Pranay Raj

Jun 4, 2022

राज – 7903735887 

 

शहर के मामू भगिना पहाड़ के समीप स्थित एनएबीएच से प्रमाणि नालंदा हड्‌डी एवं रीढ़ सेंटर प्रा. लिमिटेड अस्पताल को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता मिल गई है।

संस्थान संचालक डॉ. कुमार अमरदीप नारायण, डॉ. रश्मि नारायण ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि उनके संस्थान को सेवा के आधार पर पूर्व में एनएबीएच द्वारा प्रमाणित किया जा चुका है। अब क्यूसीआई (क्वाईलिटी काउंसिल ऑफ इंडिया) से भी मान्यता मिल गई है। क्यूसीआई से मान्यता मिलने पर नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर संस्थान को पहचान मिलेगी। साथ ही सीजीएचएस, ईसीएच के लिए सरकार द्वारा चयनित कार्ड धारियों को इलाज की सुविधा मिलेगी।

चिकित्सक दंपती ने बताया कि छोटे से क्लिनिक से उन्होंने हॉस्पिटल की शुरूआत की थी। क्यूसीआई से मान्यता मिलने पर उनका सपना साकार हो गया। उनके संस्थान ने अपने स्टैंडर्ड के बदौलत ही यह मुकाम हासिल किया है। इस मौके पर क्यूसीआई के समन्वयक अमीत सिंह, कर्मी ऋषि कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।