November 15, 2024

न्यूज नालंदा – मुस्कान हाईटेक फिजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ शुभारंभ, जानें क्या है खास ….

0

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ के पैलापोखर कागजी मोहल्ला में शुक्रवार को मुस्कान हाईटेक फिजियोथेरेपी क्लिनिक की शुरुआत की गई । क्लीनिक का उद्घाटन पूर्व विधायक नौशादुननवीं उर्फ पप्पू खां के द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खानपान में मिलावट के कारण आज लोग कम उम्र में ही कई तरह के गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं | खासकर हड्डी रोग से ऐसे में दवा के साथ-साथ फिजियोथेरेपी कराने से लोगों को जल्द राहत मिल जाती है । हमारे शहर वासियों के लिए खुशी की बात है कि मुस्कान हाइटेक फिजियोथेरेपी का यह दूसरी शाखा है।लोगों को इनकी इलाज पर काफी भरोसा है । इसी तरह ये दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें और लोगों की सेवा करें।

मौके पर क्लीनिक के संचालक डॉक्टर शहजाद आलम ने बताया कि अत्याधुनिक मशीनों के जरिए लोगों को बेहतर इलाज किया जाएगा खासकर शहर में लेजर फिजियोथेरेपी की सुविधा नहीं के बराबर है । वह यहां हमेशा उपलब्ध रहेगा । हमारे यहां चेहरे का लकवा, शरीर का लकवा, कंधे साइटिका का दर्द खेलों में लगने वाले चोट कंधे का जाम होना ,मांसपेशियों का दर्द, फ्रैक्चर व प्लास्टर के बाद, एड़ी ,जोड़ों का दर्द, कमर गर्दन व गठिया का दर्द समेत अन्य तरह के गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाएगा । सीनियर सिटीजन को 25% की छूट दी जाएगी । साथ ही जो सबसे गरीब तबके के लोग हैं उनका भी ख्याल रखा जाएगा।। महिलाओं के इलाज के लिए यहां अलग व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें किसी तरह दिक्कत ना हो । मौके पर डॉ सरफराज आलम, डॉ शहजादी फातिमा ,डॉ कहकशा , मो शाहनवाज आलम के अलावे कई लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed