• November 20, 2025 5:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दीपनगर मुश्ताक को तो नीरज को मिली गिरियक थाना की कमान….

ByReporter Pranay Raj

Sep 10, 2020

क्राइम डेस्क – 7079013889 

नालंदा के एसपी नीलेश कुमार ने विधि-व्यवस्था के मद्देनजर मुख्यालय के आदेश पर दो थाने में थानाध्यक्षों की तैनाती की। दीपनगर थाना की कमान सर्किल इंस्पेक्टर सह डीआईयू प्रभारी मुश्ताक अहमद को दी गई। इसी तरह गिरियक थानेदार सुबोध कुमार को सीसीएसएमयू शाखा में तैनात कर, वहां की कमान पुलिस केंद्र के इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह को मिली। जबकि पुलिस केंद्र के गुलाम सरोवर को बिहारशरीफ अंचल का सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है।मो मुश्ताक अब तक कई अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुके हैं | वे अब तक छह से अधिक इनकाउंटर में अपनी अहम भूमिका निभाई है | भारत सरकार के गृह विभाग द्वारा विशिष्ट सूचना व असूचना और आंतरिक सुरक्षा पदक के अलावे बिहार सरकार द्वारा 4 मुख्यमंत्री वीरता पुरस्कार व बिहार के पुलिस महानिदेशक द्वारा दर्जनों आवार्ड से नवाजे गए हैं |