• November 20, 2025 6:19 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शहरी इलाके में युवक की हत्या, खेत से मिली लाश, जाने वारदात

ByReporter Pranay Raj

Apr 22, 2024

डायमंड – 7903735887 

सोहसराय थाना इलाके के सलेमपुर मोहल्ले में मकई केखेत से युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई । युवक के शरीर पर ज़ख़्म के कई निशान पाए गए हैं। इस कारण परिवार वाले पीट – पीट कर हत्या के बाद शव को यहां लाकर फेंके जाने की बात बता रहे हैं ।

मृतक मंसूर नगर निवासी स्व. राजेश पासवान का 24 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार है । घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ़ भेज दी है ।

मृतक युवक के चाचा ने बताया कि दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था | दो दिन पहले छुट्टी पर घर आया था | किसी ने उसको फोन कर बुलाया उसके बाद वापस घर नहीं लौटा काफ़ी खोजबीन के बाद मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई थी ।

सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि एक युवक का शव मकई के खेत में है। परिवार युवक की हत्या की बात बता रहे है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है । पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा ।