• November 20, 2025 6:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महिला की गर्दन रेत हत्या, जाने वारदात…

ByReporter Pranay Raj

Oct 30, 2023

राज – 7903735887 

सारे थाना क्षेत्र के गिलानी गांव में तालाब किनारे रविवार की रात बदमाशों ने गर्दन रेत 22 वर्षीया अज्ञात महिला की हत्या कर दी। अगली सुबह ग्रामीण उधर गए तो वारदात का खुलासा हुआ। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। मौके से एक ब्लेड बरामद हुआ।

पुलिस अंदेशा जता रही है कि ब्लेड से महिला की हत्या की गई है। ग्रामीणों की भीड़ तरह-तरह के कयास लगा रही थी। कोई घटना को ऑनर किलिंग तो कोई गलत कर हत्या करने की चर्चा कर रहे थे।

थानाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की गर्दन रेत हत्या की गई है। मौके से एक ब्लेड बरामद हुआ है। अंदेशा है कि हत्या में उसी ब्लेड का इस्तेमाल हुआ। एफएसएल व श्वान दस्ता की टीम को बुलाया गया है।