न्यूज नालंदा – प्रेमिका संग मिल कर दी पत्नी की हत्या, जाने वारदात…
राज – 9334160742
हिलसा थाना अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के कॉलनी स्थित क्वाटर में अवैध संबंध के विरोध पर पति ने प्रेमिका संग मिलकर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद घटना को खुदकुशी का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया गया। मृतका एसडीओ कार्यालय में तैनात डाटा ऑपरेटर लक्ष्मण चौधरी की 35 वर्षीया पत्नी कलामती देवी थीं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र के बेउर निवासी पति व उसकी प्रेमिका बेन थाना क्षेत्र के कोशनगर गांव निवासी सोनी राम की पत्नी पूनम देवी को गिरफ्तार कर लिया।
परिवार ने बताया दाई का काम करने वाली महिला से पति का अवैध संबंध था। जिसका वह विरोध करती थी। इसी कारण प्रेमिका संग मिलकर पति ने पत्नी की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। सुबह में दस साल का पुत्र कमरे में गया तो उसकी नजर फंदे पर लटकी मां की लाश पर गई। तब हत्याकांड का खुलासा हुआ।
थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि परिजन अवैध संबंध के विरोध पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पति व एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।