न्यूज नालंदा – इलाज करने निकले आरएमपी की हत्या, पुलिस कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा…
राज – 9334160742
अस्थावां थाना अंतर्गत चुलिहारी गांव के पास बुधवार की रात बदमाशों ने बेरहमी पिटाई व ईंट से कूचकर आरएमपी की हत्या कर दी। परिजनों की मानें तो रात में लापता की शिकायत लेकर थाना जाने पर उन्हें गाली देकर भगा दिया गया। अगली सुबह शव मिलने पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।
शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। मृतक राजेश कुमार गिरि का 24 वर्षीय पुत्र सुमन गिरी है। रात में वह इलाज करने निकले थे। जहां से लौटने के दौरान घटना हुई। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। चर्चा है कि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने हत्या को अंजाम दिया। मौके से मृतक की बाइक, मोबाइल, बैग व अन्य सामान बरामद हुआ। कुछ सामानों व खून लगी मिट्टी को एफएसएल टीम जांच के लिए ले गई। हंगामा की सूचना पाकर अस्थावां के अलावा सारे, बिंद और मानपुर थाना की पुलिस पहुंच गई। लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया गया।
भाई अमन गिरी ने बताया कि कॉल आने पर देर शाम सुमन इलाज करने महानंदपुर गांव गए थे। काफी देर बाद पिता ने कॉल किया तो बोले लौट रहे हैं। इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। रात 12 बजे शिकायत करने थाना गए तो भगा दिया गया।
थाना से लौटने के दौरान सड़क किनारे झाड़ी में भाई की लाश मिली। पुलिस रात में खोजबीन करती तो शायद भाई की जान बच सकती थी। शव गांव से 100 मीटर की दूरी पर मिली।
थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओंपर घटना की जांच की जा रही है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। अग्रेतर कार्रवाई जारी है। एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर बुलाया गया।