न्यूज नालंदा – लाठी व राॅड से पीट जनप्रतिनिधि की हत्या, जाने वारदात
राज – 9334160742
रहुई थाना अंतर्गत हुसैना गांव में बुधवार की शाम बदमाशों ने लाठी व रॉड से पीटकर पंचायत समिति सदस्य को मौत के घाट उतार दिया। मृतक पेशौर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रामशरण बिंद के 40 वर्षीय पुत्र प्रदीप बिंद थे। दो कट्टा भूमि के विवाद में गोतिया के बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
मृतक के दोस्त इंदर बिंद ने बताया कि गोतिया प्रेम कुमार से पंसस का दो कट्ठा के भूमि का विवाद चला आ रहा था। प्रदीप घर का निर्माण करा रहे थे। उसी दौरान नशे में धुत हो बदमाशों लाठी व रॉड से पीटकर पंसस को जख्मी कर दिया। जख्मी को परिजन सदर अस्पताल लाएं। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि शाम 7 बजे उन्हें सूचना मिली कि इलाज के दौरान पंसस की मौत हो गई। जिसके वे अस्पताल पहुंचकर जांच में जुट गए। लिखित शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी।