न्यूज नालंदा – एयरफोर्स जवान की गर्दन रेत हत्या,जाने वारदात…
सूरज – 7903735887
रहुई थाना अंतर्गत इमामगंज गांव में मंगलवार को बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर एयरफोर्स जवान की हत्या कर दी। मृतक भूषण मिस्त्री के 34 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार दिल्ली में टेक्निशयन के पद पर कार्यरत थे। वारदात का आरोप चचेरा भाई राहुल कुमार व उसके सहयोगियों पर लगा है। कांड के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। चर्चा है कि कुछ दिन पहले रंजीत के छोटे भाई का राहुल से कूड़ा फेंकने का विवाद हुआ था।
उसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया। सदर अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मौत की पुष्टि किए जाने के बाद परिजन कलेजा पीटते हुए हंगामा कर रहे थे। जहां घंटों बाद भी रहुई पुलिस नहीं पहुंची। परिजन कह रहे थे कि रंजीत जीवित है। इस कारण वह शव को निजी क्लिनिक लेकर चले गए। इसके बाद रहुई पुलिस अस्पताल पहुंची।
मृतक के बड़े भाई धर्मवीर कुमार ने बताया कि रंजीत दिल्ली में तैनात था। छठ पूजा में शामिल होने गांव आया था। दोपहर में वह गांव में टहल रहा था। उसी दौरान गोतिया के बदमाश ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। जिसके बाद वह भाई को अस्पताल लाएं। जहां डॉक्टर उसे मृत बता दिए। पखवाड़े भर पहले गोतिया से कूड़ा फेंकने का विवाद हुआ था। अंदेशा है कि उसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया।
सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चचेरे भाई द्वारा घटना को अंजाम देना प्रतीत हो रहा है। कारणों की पुलिस जांच कर रही है। आरोपी परिवार समेत गांव से फरार है। पुलिस छापेमारी में जुट गई है।