राज – 9334160742
हरनौत थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में गुरुवार की देर शाम गर्भवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ससुराली परिवार मौत का कारण चौकी से गिरना बता रहा है। जबकि, मायके के परिजन घटना को हत्या बता रहे हैं। मृतका सोनू कुमार की 26 वर्षीया पत्नी खुशबू कुमारी है।
पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चंपापुर निवासी मृतका के पिता अवधेश ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2019 में बेटी की शादी हुई थी। दामाद दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। सास-ससुर बेटी को प्रताड़ित करते थे। गुरुवार को पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। लिखित शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी।

