• November 20, 2025 5:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा : सरेशाम सड़क पर गोली मारकर हत्या, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Apr 11, 2025

राज – 9334160742 

हिलसा थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर तालाब के पास शुक्रवार की शाम बदमाशों ने गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम दे, बदमाश फरार हो गया। मृतक की पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीपर तारा बिगहा गांव निवासी भूषण यादव उर्फ कमलेश प्रसाद के रूप में की गई। वर्तमान में वह हिलसा बस स्टैंड के पास रहते थे।
वारदात की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। हत्या के कारणों पर सस्पेंस बना है। मृतक का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उन पर हिलसा, थरथरी और परवलपुर थाना में पूर्व से केस दर्ज था।
ग्रामीणों की मानें तो बुजुर्ग पैदल जा रहे थे। उसी दौरान बदमाशों ने पीछे से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। वारदात के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मृतक का लंबा आपराधिक इतिहास था। एफएसएल टीम मौके से साक्ष्यों काे एकत्र कर उसे जांच को ले गई।