• November 20, 2025 7:35 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – तेजाब से नहीं हॉट वाटर से हत्या, फरार के खिलाफ वारंट निर्गत…

ByReporter Pranay Raj

Mar 25, 2022

राज – 7903735887 

हिलसा के नदहा गांव में हुई विरेश राम की हत्या में पुलिस ने नया खुलासा किया है। एसपी अशोक मिश्रा ने दावा किया है कि युवक की हत्या तेजाब से नहीं, बल्कि बॉडी पर हॉट वाटर डालकर की गई। आरोपी अमीत सिंह और नगरनौसा के कछियावां निवासी शंकर जमादार को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत हो चुका है। पुलिस छापेमारी में जुटी है।

पिकनिक के दौरान हत्या

18 मार्च को दीपक सिंह, चंदन कुमार सिंह, शंभू सिंह, अमित सिंह, राजीव सिंह, पंकज सिंह, उज्जवल पासवान, टीपू राम उर्फ श्रवण राम एवं मृतक वीरेश राम खाने-पीने के लिए जमा हुए। जहां पूर्व से नगरनौसा के कछियावां निवासी शंकर जमादार अपने 10 सहयोगियों के साथ पार्टी मना रहा था।

दूसरे पक्ष के लोग चूल्हा पर खाना बनाने के लिए पानी गर्म कर रहे थे। उसी दौरान शंकर और अमीत के बीच झगड़ा हो गया। उसी दौरान विरेश के शरीर पर गर्म पानी डाल दिया गया। जिससे उसकी मौत हुई। घटना की जांच के लिए डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।