• November 20, 2025 7:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अपहरण के बाद हत्या , दो दिनों में एक सुराग तक नहीं हासिल कर पाई पुलिस….

ByReporter Pranay Raj

May 27, 2022

राज – 7903735887 

सोहसराय थाना क्षेत्र के गल्ला पट्टी में 2 दिन पूर्व दिनदहाड़े बदमाशों ने एक अधेड़ का अपहरण कर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया । शुक्रवार को पुलिस ने शव को भागनविगहा ओपी के श्याम कोल्ड स्टोरेज के पीछे झाड़ी से बरामद किया । पत्नी चंचला देवी का आरोप है कि पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहा था । लिखित शिकायत करने के बाद भी पुलिस टालमटोल कर रही थी । मृतक भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मुसेपुर गांव निवासी सत्येन्द्र यादव है।

पत्नी ने बताया कि हत्या के प्रतिशोध में पति का अपहरण किया गया था। वह परिवार के साथ सोहसराय में किराये के मकान में रहता है। पति मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पेट पालता है। बुधवार को गल्ला पट्टी में मजदूरी का काम कर रहे थे। इसी दौरान मुसेपुर गांव का ही शर्मा यादव व उसका पुत्र संतोष यादव ने उसका अपहरण कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में एक अधेड़ सत्येन्द्र पर ईंटा चलाते और गला पकड़कर खींचता हुआ दिख रहा है।

क्या था विवाद :

पत्नी की मानें तो शर्मा यादव उनका रिश्तेदार हैं। उनके बीच पहले से ही भूमि विवाद चल रहा है। छह महीने पहले इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। इसमें शर्मा यादव की पत्नी जख्मी हो गयी थी। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। इस मामले में सत्येन्द्र का भी नाम आया था। उसी हत्या के प्रतिशोध में पिता-पुत्र ने मिलकर अपहरण हत्या जैसे जघन्य घटना अंजाम दिया है।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पत्नी द्वारा लिखित शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी । दोनों पिता-पुत्र गांव छोड़कर फरार थे । गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी इसी बीच शव मिलने मिली । शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है । वही गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।