न्यूज नालंदा – नगर निगम: सुविधा नदारद, टैक्स मनमाना…
राज – 9334160742
नगर निगम द्वारा नागरिकों से मनमाना टैक्स वसूली के विरोध में राष्ट्रीय मोमिन कांफ्रेंस ने मोर्चा खोल दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष हुमायूं ने प्रतिनिधिमंडल के साथ नगर आयुक्त से मिलकर टैक्स को कम करने का ज्ञापन दिया।
हुमायूं ने बताया कि स्मार्ट सिटी में शहर के शामिल होने के बाद मनमाने तरीके से टैक्स लगाए जा रहे हैं। कूड़ा उठाव के नाम पर 360 रुपये और पानी के लिए 500 रुपये का सालाना टैक्स लगाया जा रहा है। इसके अलावा होल्डिंग टैक्स में भी वृद्धि की गई है। बढ़े टैक्स के बोझ से जनता की कमर झुक गई है।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत किए जा रहे कार्यों में कोई समन्वय नहीं है। सड़कें बन रही हैं तो नालियां नहीं और नालियां बन रही हैं तो सड़कें नहीं। इससे आम जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। प्रतिनिधिमंडल में परमेश्वर बाबू ,शंकर पासवान, रियाज अंसारी, खुर्शीद आलम, शब्बीर आलम शामिल थे ।