न्यूज नालंदा -मल्टीनेशल कंपनियों ने ऑन द स्पॉट दी ज्वाइनिंग, चाहिए नौकरी तो यहां करें प्रशिक्षण…
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 )
शहर के गढ़पर मोहल्ला में स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में शुक्रवार को सत्र 2019-20 के उत्तीर्ण प्रशिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 15 मल्टीनेशल कंपनियों ने ऑन द स्पॉट रोजगार दिया। मारुति सुजुकी, आचार्य ई. टेक्नो स्कूल,श्रीराम ग्रुप ऑफ फाइनेंस, टीवीएस, लॉ क्लासेज ने 60 युवक-युवतियों को नौकरी दी। मेले में करीब 300 युवाओं ने साक्षत्कार दिया। जिसमें से 150 को शार्ट लिस्ट किया गया। साक्षत्कार के बाद 60 सफल हुए।
जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि संस्थान का यह प्रयास सराहनीय है। जिससे कुछ हद तक बेरोजगरी में कमी आएगी। इस मौके पर संस्थान के निदेशक दीपेंद्र नाथ अश्क ने बताया कि संस्थान द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षित युवक-युवतियों के बीच रोजगार मेला लगाया जाता है। अब तक 550 लोगों को नौकरी मिल चुकी है।
प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में शिक्षित बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 8 तरह के कोर्सो का प्रशिक्षण दिया जाता है । ताकि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार को प्राप्त कर सकें।
इस मौके पर पंकज कुमार, संजीव कुमार, राजेश कुमार, अभिजीत कुमार, कुमार प्रणव, राजू कुमार, अनामिका कुमारी, रेखा कुमारी, स्नेहलता कुमारी, ललिता कुमारी ने रोजगार मेले का सफल संचालन में सहयोग किया।