• November 20, 2025 6:06 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालन्दा – मुखिया पुत्र को लगी गोली , हालत नाजुक

ByReporter Pranay Raj

Oct 25, 2024

राज – 9334160742 

बिंद थाना क्षेत्र के बिंद पंचायत के मुखिया उमेश राउत के पुत्र विक्की कुमार के सिर में गोली लगी है । गुरुवार की देर शाम गंभीर हालत में मुखिया पुत्र को इलाज के लिए बिहारशरीफ के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया | यहां से प्राथमिक उपचार के बाद  नाजुक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।। निजी क्लीनिक में बालक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है । गोली युवक के आंख के ऊपर अटक गया था । घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी नुरुल हक, बिंद थानाध्यक्ष रौशन कुमार क्लीनिक पहुंच घायल की स्थिति की जानकारी ली। अब सवाल यह उठता है कि जिस पिस्टल से गोली चली है वह लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी यह जांच का विषय है।  डीएसपी नुरुल हक ने प्रेस व्यान जारी कर बताया कि बच्चे की हालत नाजुक थी इस कारण उससे ज्यादा पूछताछ नहीं की गई है। जिस हथियार से उसे गोली लगी है उसकी भी तलाश की जा रही है।