November 15, 2024

न्यूज नालंदा-  बिहारशरीफ में बीजेपी सरकार पर खूब गरजे मुकेश सहनी, कहा …..

0

सूरज – 7903735887 

विकासशील इंसान पार्टी एवं निषाद विकास संघ के तत्वाधान में निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी अपने शाही रथ पर सवार होकर बिहार शरीफ पहुँचे। कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि जिस तरह से डॉक्टर ने कोरोना को भगाने के लिए वैक्सीन बनाई थी। उसी तरह से मोदी सरकार को हटाने के लिए हमने गंगाजल से वैक्सीन बनाई है और जब आप यह वैक्सीन लगाइएगा तो उतना दिल्ली की कुर्सी हिलेगी। और वे उतना ही डरेंगे और 2024 लोकसभा चुनाव के पहले निषाद के लिए आरक्षण लागू कर देंगे। इस मौके पर हाथ में गंगा जल से संकल्प लेते हुए भाजपा को हटाने की बात कही | उन्होनें कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निषाद समाज ने वोट देकर चुनाव जीतने का काम किया। चुनाव जीतने के बाद केंद्र की सरकार ने निषाद समाज को दरकिनार करते हुए 10% सामान्य वर्ग को आरक्षण देने का काम किया।आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चश्मे से देखना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री का चश्मा एक तरफ तरफ धुंधला हो चुका है और एक तरफ चश्मा साफ है। इसी चसमे से प्रधानमंत्री ने ब्राह्मण भूमिहार को 10% आरक्षण देने का काम किया और एक तरफ नोनिया बेलदार का बेटा नजर नहीं आता है।इसीलिए पीएम के धुंधले चश्मे पर बैठे धूल को साफ करने का वक्त आ चुका है।आज हम लोगों का आरक्षण छीन कर दूसरों को दे दिया गया। अब हम लोगों ने तय कर लिया है कि आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं और गठबंधन नहीं तो वोट नहीं और वोट नहीं तो दिल्ली की सरकार नहीं। मुकेश साहनी के मंच पर पहुंचने के साथ ही कुछ महिलाएं आपस में भिड़ गई और देखते ही देखते मंच के समीप चप्पल चलने लगी। जिसके बाद पार्टी के लोग बीच बचाव में आए और मामले को शांत कराया, हालांकि महिलाएं आपस में क्यों भिड़ी थी इसका पता नहीं चल सका। मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र कुमार बिंद , शंभू कुमार चौहान , शुभंकर केवट , डैजी देवी , प्रदुमन बेलदार , दयानन्द प्रसाद , दुलारचन्द , अधिवक्ता प्रशांत , रामानंद सागर , विजय बिंद , विजय केवट व अन्य मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed