न्यूज नालंदा – सांसद-मंत्री ने रहुई में किया 70 लाख के योजनाओं का उद्घाटन…
सूरज – 7903735887
रहुई प्रखंड के मिर्जापुर गांव में मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, पूर्व विधायक ई. सुनील कुमार व अन्य नेताओं ने 70 लाख की योजनाओं का उद्घाटन किया। मनरेगा के तहत पक्की नाली-गली व पीसीसी ढलाई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसके बाद जदयू नेता विजय सिंह की अध्यक्षता में जनसभा की गई।
ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मनरेगा पर आरोप लगते रहता है कि काम नहीं होता है। सिर्फ पैसे की निकासी होती है। लेकिन, ऐसी बात नहीं है। इसका जीता जागता उदाहरण रहुई की इतासंग पंचायत है। पंचायत के विकास में मनरेगा काफी कारगर योजना है। सिर्फ संरचना का निर्माण नहीं हो रहा है, बल्कि इसके साथ साथ जो श्रमिक हैं उनको काम भी मिल रहा है। गांव की गलियों व नालियों को भी ठीक किया जा रहा है।
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सरकार की उपलब्धियां बताई। पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार चहुंओर विकास कर रही है। पीओ पवन कुमार ने बताया कि मनरेगा के तहत पौधरोपण का लक्ष्य 38 हजार 800 को पार करते हुए 39 हजार पौधे लगाकर मिसाल कायम की गई।
इस मौके पर पूर्व एमएलसी राजू यादव, पूर्व विधायक चन्द्रसेन प्रसाद, भवानी सिंह, बबलू प्रसाद, जदयू नेता गुलरेज अंसारी, ललन प्रसाद, धन्नजय देव, मुखिया टूसी देवी, अरुण वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि राकेश मुखिया, अमन राज, परमानंद, पवन कुमार, शशिरंजन पटेल, रामाशंकर सिंह, सुजाता कुमारी, संतोष कुमार, राजेश कुमार, अरुण कुमार अन्य मौजूद थे।