• November 20, 2025 7:08 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कत्तीन प्रशिक्षण शिविर का सांसद ने किया शुभांरभ , जानें महिलाएं कैसे होगी आत्मनिर्भर …..

ByReporter Pranay Raj

Mar 2, 2022

राजा – 7903735887 

खादी ग्राम उधोग विभिन्न तरह का प्रशिक्षण देकर महिलाओं आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहा है । प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार रही है । उक्त बातें बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ला स्थित खादी ग्राम उधोग में 10 दिवसीय कत्तीन प्रशिक्षण के उदघाटन के मौके पर दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा। उन्होनें कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के प्रयास से केआरडीपी कार्यक्रम के तरह यहां प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिससे उनकी आर्थिक मजबूती के लिए यह कारगर पहल है । बीते दो साल से कोरोना के कारण जो आर्थिक मंदी आया है उसे सुधार करने का यह मजबूत वरदान साबित होगा । मौके पर नालंदा जिला खादी ग्राम उद्योग संघ के जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने बताया कि बिहारशरीफ प्रखंड के चयनित 60 महिलाओं को 2 शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रशिक्षण 11 मार्च तक चलेगा । प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को 100 रुपए प्रतिदिन दिया जाएगा । प्रशिक्षण रामरत्न ठाकुर और अनिल कुमार के देख रेख में दिया जा रहा है । मौके पर सचिव विनय कुमार चौधरी, प्रबंधक अशोक ठाकुर ,उमा शंकर झा, राजकुमार प्रसाद ,अंशु यादव, रविंद्र प्रसाद, पूजा देवी मौजूद थी ।