November 15, 2024

न्यूज नालंदा – आर्मी डे पर सेना के अधिकारियों को सांसद ने किया सम्मानित

0

राजा – 7903735887 

बिहारशरीफ के एनसीसी 38 बटालियन के परिसर में आर्मी डे धूम धाम से मनाया गया। मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सेना के जवानों को अंग वस्त्र, मास्क पैकेट, पुष्पगुच्छ, डायरी व पेन देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मातृभूमि पर अपना सब कुछ अर्पण करने वाले देश के वीर जवानों के लिए यह एक छोटी-सी भेंट है। इनके सम्मान में जितना भी कहा जाए, कम होगा। देश का हर नागरिक देश की सेना के लिए सदैव ऋणी होता है।

उन्होंने कहा कि कमांडिंग अफसर कर्नल राजीव बंसल जांबाज एवं तेज तर्रार अधिकारी हैं। वे हमारे क्षेत्र के एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षित कर रहे हैं। कर्नल बंसल पूर्व राष्ट्रपति व देश के मिसाइल मैन कहे जाने वाले प्रख्यात वैज्ञानिक स्व.°डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के एडीसी और पीवीडी के रूप में भी काम कर चुके हैं। इन्होंने अपना सेवाकार्य ग्लेशियर और गंगानगर जैसे दुर्गम क्षेत्र में भी दिया हैं।

सांसद ने कहा कि भारतीय सेना के जवान अपनी वीरता के लिए जाने जाते हैं। आज भारत इन्हीं सेना के दम पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित है। यहां कि सेना विभिन्न मुश्किल परिस्थितियों में भी अपने घर-परिवार से दूर रहकर सीमा की सुरक्षा करते हैं। उनके सम्मान में आज आर्मी दिवस में अपनी ओर से व नालंदा की जनता की ओर से एक छोटी सी भेंट सेना के जवानों के लिए उत्साहवर्धक साबित होगा।

मौके पर लेफ्टिनेंट डॉ. शशिकांत कुमार टोनी, इंजीनियर राजेश कुमार, अमित कुमार अधिवक्ता, कार्यवाहक सूबेदार मेजर नर बहादुर थापा, सूबेदार भरत गुरुंग, धर्मेंद्र भारद्वाज, नायक सूबेदार धन बहादुर राणा, सत्येंद्र सिंह, बटालियन हवलदार मेजर प्रकाश थापा, सोम नारायण, विशाल राणा, कैंप हवलदार मेजर संजीव कुमार, ट्रेनिंग क्लर्क विजय शंकर, लेखापाल सचिन कुमार, टुनटुन कुमार, दीपक कुमार, बलवीर कुमार के अलावा दर्जनों सेना के जांबाज अधिकारी और जवान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed